India vs Ireland 2nd T20:Selfish Virat Kohli Started Inning in place of Rohit sharma|वनइंडिया हिंदी

2018-06-30 123

Virat Kohli plays only for Making Record. Kohli's Selfishness showed in the second match against Ireland. Instead of Sending Rohit sharma to Start the innings with KL rahul, Kohli himself batted at 2nd Number. Kohli needed only 17 runs to complete his 2000 runs whereas 51 runs was required for Rohit sharma to do so.


दूसरे टी-20 मैच में शिखर धवन को बाहर कर खुद कोहली ओपनिंग करने चले गये. विराट कोहली के इस फैसले से हर कोई हैरान था. क्योंकि प्लेयिंग इलेवन के मुताबिक़ रोहित शर्मा को केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करनी थी. हालांकि, कोहली का ये नया प्रयोग काम नहीं आया. और महज 9 रन बनाकर चलते बने. इस बार भी आयरलैंड के गेंदबाज पीटर चेज ने उनका विकेट लिया. कोहली को टी-20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 17 रनों की दरकार थी. वहीं, रोहित शर्मा को 51 रन चाहिए था. कोहली के इस फैसले से तो यही लग रहा था. कि वह रिकॉर्ड बनाने के लिए रोहित से उपर बल्लेबाजी करने आए.